संदेश :
Note: This project is currently in the planning stage and has not yet been launched. The details shared on this website are preliminary and subject to change based on approvals from the relevant authorities. All information will be updated once the required approvals are received.

आवंटन सूची जारी

सूचना

मुख्यमंत्री जन आवास योजना (CMJAY) 3A के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 04 नवम्बर थी। अब आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। प्राप्त सभी आवेदनों की गणना एवं सत्यापन (counting and verification) की प्रक्रिया जारी है। इस चरण में किसी भी प्राप्त आवेदन में कोई संशोधन या परिवर्तन (जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पता, फ्लैट टाइप में बदलाव या आवेदन निरस्त करना) संभव नहीं होगा। कृपया 10 नवम्बर को होने वाली आवंटन प्रक्रिया तक प्रतीक्षा करें। सहयोग के लिए धन्यवाद।

सीएम जन आवास योजना में आवंटित किए जाने वाले मकान

उपलब्ध फ्लैट फ़्लैट क्षेत्रफल मूल कीमत पंजीकरण राशि
studio 459.37 sq ft ₹18,00,000* ₹66,000
3 BHK 1249.47 sq ft ₹43,00,000* ₹96,000
✅ आवेदन समाप्त
✅ आवेदन की अंतिम तिथि - 4 November 2025
✅ आवंटन की तिथि - 10 November 2025
✅ केन्द्रीय व राज्य कर्मचारियों, कॉर्पोरेट्स एवं प्रवासी राजस्थानवासियों के लिए 1 लाख रुपये तक की विशेष छूट |

चयनित आर्किटेक्ट द्वारा श्रेष्ठतम डिज़ाइन

Studio UNIT - EWS

Saleable Area - 459.37 SQFT.

3 BHK UNIT - LIG

Saleable Area - 1249.47 SQFT

आवेदन निर्देशिका

मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 के अंतर्गत विकसित, Nital Yojana एक ऐसा आवासीय प्रोजेक्ट है जो बेहतरीन लोकेशन, आधुनिक सुविधाओं और सुविचारित प्लानिंग का संगम है। यहाँ रहने वालों को न सिर्फ आरामदायक घर मिलते हैं, बल्कि एक बेहतर जीवनशैली का अनुभव भी मिलता है।⸻

  1. उत्कृष्ट स्थान (Prime Location)

Nital Yojana को जयपुर के सबसे तेज़ी से विकसित हो रहे क्षेत्र Vatika Infotech City, Jaipur–Ajmer Expressway पर विकसित किया जा रहा है। परियोजना की लोकेशन अपने आप में इसकी सबसे बड़ी विशेषता है —

  • 120 फीट चौड़ी मुख्य सड़क पर स्थित।
  • पास में ही बन रही है European Theme High Street Market, जो एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र होगी।
  • Subodh School का नया कैंपस परियोजना के ठीक सामने आ रहा है।
  • 40 एकड़ में फैला Central Park निकट ही स्थित है, जो हरियाली और खुला वातावरण प्रदान करता है।
  • आस-पास प्रसिद्ध शैक्षणिक और व्यावसायिक संस्थान जैसे —
  • Arya Medical College
  • Manipal University
  • Jaipur Dental College
  • Dharav High School
  • D-Mart एवं Decathlon
  • परियोजना के पास ही स्थित Mahindra SEZ (Special Economic Zone) क्षेत्र को अतिरिक्त बढ़त देता है —
  • रोजगार एवं व्यावसायिक अवसरों में वृद्धि
  • संपत्ति मूल्य में वृद्धि की संभावनाएँ
  • कार्यस्थल के नज़दीक रहने की सुविधा

  1. परियोजना का स्वरूप (Project Configuration)

Nital Yojana में कुल 3 ब्लॉक प्रस्तावित हैं — Block A, Block B और Block C, जिन्हें आधुनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।

  • Block A
  • Ground एवं First Floor: आधुनिक Commercial Shops
  • Second Floor से 13th Floor तक: कुल 156 Studio Flats
  • Block B और Block C
  • कुल 396 विशाल 3BHK Flats, जो आधुनिक परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं।

  1. आधुनिक सुविधाएँ (World-Class Amenities)

परियोजना में न सिर्फ आवास, बल्कि एक सम्पूर्ण जीवनशैली प्रदान करने का लक्ष्य है।

  • Basement: Badminton Court
  • Ground Floor: Multipurpose Hall with Lawn एवं Kids Play Area
  • 19th Floor: Premium Clubhouse जिसमें —
  • Yoga & Aerobics Studio
  • Gym
  • Indoor Games Zone
  • Ladies Lounge
  • Senior Wellness Hub
  • Terrace Floor:
  • Multi Sports Arena
  • Swimming Pool
  • Open-to-Sky Café
  • Pet Park
  • Open Kids Play Area

यह विशेषताएं नितल योजना को एक सामर्थ्यशाली आवासीय इमारत बनाती हैं और निवासियों को आरामदायक और आनंददायक रहने का अनुभव प्रदान करती हैं।

    • आवेदक की आयु आवेदन तिथि को 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
    • आवेदन फार्म में आवेदक को अपना स्वयं का आधारकार्ड का अंकन करना अनिवार्य है। यदि आधार कार्ड न होने की स्थिति में आधार कार्ड का पंजीकरण नम्बर अंकित करना होगा। आधार कार्ड आने पर उसका नंबर अपडेट कराना होगा।
    • किसी संस्था/ कम्पनी के नाम से भरा गया आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।
    • आवेदक को आवेदन पत्र के साथ पैन कार्ड व आधार कार्ड या अन्य कोई मान्य फोटोयुक्त दस्तावेज  की प्रति संलग्न करनी होगी।
    • आवेदन पत्र में आवेदक के द्वारा दिये गये पते पर ही पत्र व्यवहार किया जावेगा।
  • आवास केवल रिहायशी प्रयोजन हेतु प्रयोग में लिये जावेंगे। आवास में आवंटी किसी प्रकार का निर्माण नहीं करा सकेगा एवं अन्य कोई अनाधिकृत/ वाणिज्यिक उपयोग कर सकेगा। किसी भी प्रावधान का उल्लंघन करने पर विकासकर्ता/ फर्म द्वारा नोटिस जारी कर एवं सुनवाई के उपरांत आवास का आवंटन निरस्त करने के समस्त अधिकार होंगे।
  • निर्धारित अवधि में आवेदन प्रस्तुत करने वाले आवेदकों को वरीयता क्रमानुसार लाॅटरी में सम्मिलित किया जायेगा एवं लाॅटरी में सफल आवेदकों की सूची विकासकर्ता/ फर्म द्वारा जारी की जायेगी।
  • आवेदक अपने पत्राचार के पते में परिवर्तन की सूचना विकासकर्ता/ फर्म के पते पर देगा। पते में परिवर्तन की सूचना नहीं देने अथवा आवेदक की गलती से पत्र आवेदन को प्राप्त नहीं होने की दशा में विकासकर्ता/ फर्म द्वारा कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी। पता परिवर्तन कराते समय वांछित दस्तावेजों की छाया प्रतियों के साथ वरीयता क्रम/ फार्म क्रमांक अवश्य लिखें। विकासकर्ता/ फर्म द्वारा पता परिवर्तन की स्वीकारिता के पश्चात् ही परिवर्तन मान्य होगा। अतः आवेदक को परामर्श है कि इस संबंध में विकासकर्ता/ फर्म से सूचना प्राप्त नहीं होने की स्थिति में संबंधित कार्यालय से पता परिवर्तन की जानकारी प्राप्त करनी होगी।
  • आवेदक द्वारा ऐसे स्थान जहां सामान्यजन का प्रवेश वर्जित हो, का पता अंकित करने की स्थिति में विकासकर्ता/ फर्म द्वारा किये गये पत्राचार तथा उनकी प्राप्ति में होने वाले विलम्ब अथवा पत्राचार प्राप्त होने के लिये विकासकर्ता/ फर्म के संबंधित कार्यालय के सम्पर्क में रहना होगा।
  • विकासकर्ता/ फर्म द्वारा आवास का निर्माण पूर्ण होने की सूचना प्रेषित करने पश्चात् आवास का कब्जा लेने में विलम्ब करने पर आवंटी द्वारा रख-रखाव शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवंटन राज्य सरकार द्वारा बनाये गये नियमों/आदेशों/उप-बधों/परिपत्रों के तहत होगा। विकासकर्ता/ फर्म नियमों, आदेशों एवं परिपत्रों के परिपेक्ष में आवंटन नियमों में परिवर्तन करने के लिये पूर्णतः सक्षम होगी और ये पंजिकृत आवेदकों/ आवंटियों के लिये पूर्णतया लागू होगें। 
  • आवेदन राशि ऑनलाइन, आधिकारिक वेबसाइट द्वारा ही स्वीकार की जायेगी। किसी प्रकार का कोई नगद लेन-देन स्वीकार्य नहीं होगा। विकासकर्ता/ फर्म द्वारा निर्धारित विक्रय मूल्य के अलावा किसी भी व्यक्ति या प्रतिनिधि को किसी भी प्रकार के लेन-देन के लिये अधिकृत नहीं किया गया है।
  • फ्लैट का कब्जा प्राप्त करने के पश्चात् एक वर्ष की अवधि में फ्लैट में निवास करना अनिवार्य होगा।
  • आवंटन प्रक्रिया द्वारा जो भी आवंटन होंगा, उसे परिवर्तित नहीं किया जा सकेगा।
  • जन आवास योजना के प्रावधानों में राज्य सरकार द्वारा किये गये संशोधनों के प्रावधान लागू होंगे।
  • परियोजना से सम्बधिंत सामान्य क्षेत्रों के उपयोग, मरम्मत, देखभाल तथा सम्मिलित सेवाओं जैसे जीना (स्टेयर केस, लिफ्ट), बगीचें, पार्किंग, सामुदायिक भवन एवं पानी, बिजली, सीवरेज, खुले स्थान इत्यादि के प्रयोग तथा रख-रखाव के लिये प्रत्येक आवंटी को आवंटियों की एक पंजीकृत संस्था (रजिस्टर्ड सोसाइटी)/ कम्पनी द्वारा निर्धारित संस्था का सदस्य होना अनिवार्य होगा। इस बाबत फ्लैट का कब्जा लेने से पूर्व विकासकर्ता/ फर्म द्वारा निर्धारित राशि जमा करवानी होगी, जो कि सोसायटी के गठन होने पर सोसायटी के बैंक खाते में स्थानान्तरित की जावेगी। भविष्य में सोसायटी द्वारा रख-रखाव हेतु मांगी गई राशि आवंटी द्वारा जमा करानी होगी। रख-रखाव का खर्चा आवंटी द्वारा वहन किया जावेगा। इस आशय की अण्डरटेकिंग देने पर ही आवंटी को आवास का कब्जा दिया जावेगा।
  • इस योजना में कुल प्राप्त आवेदन पत्रों में से वर्गानुसार विकल्पानुसार उपलब्ध आवासों की संख्या के बराबर सफल आवेदकों की लाॅटरी द्वारा वरियता निर्धारित की जावेगी। लाॅटरी के पश्चात् शेष असफल रहे आवेदकों को उनकी जमा आवेदन राशि का रिफण्ड (बिना ब्याज) 10 कार्य दिवस में लौटाया जायेगा ।
  • किसी नुकसान होने या वस्तुओं के चोरी चले जाने से बचने की दृष्टि से, निम्नांकित फिटिंग/ फिक्सचर आदि का कार्य विकासकर्ता/ फर्म द्वारा आवंटी को कब्जा देने की वास्तविक तारीख से एक माह के भीतर पूर्ण किया जायेगाः- विद्युत/फिटिंग/फिक्सचर सेनेटरी फिटिंग।
  • आवंटित किये जाने वाले प्रस्तावित डिजाईन/ स्पेसिफिकेशन/ साईज आदि में परिवर्तन किये जाने का विकासकर्ता/ फर्म को पूर्ण अधिकार होगा।
  • इस आवेदन पत्र में वर्णित शर्तां के अलावा किसी ब्रोकर/सेल प्रतिनिधि द्वारा किया गया कोई भी वायदा/ कमिटमेंट लागू नहीं होगा।
  • आवेदक के विधिक उत्तराधिकारी/ मुख्यारआम तथा अन्य विधिक प्रतिनिधि इस आवेदन पत्र में विर्णित शर्तां की पालना हेतु बाध्य होंगे।
  • आवेदक को आवेदन से पूर्व परियोजनाओें एवं प्रचलित नियमों की पूर्ण जानकारी प्रदान की जायेगी। लाॅटरी के पश्चात् सफल आवेदकों की कोई शिकायत मान्य नहीं होगी।
  • विकासकर्ता द्वारा विक्रयपत्र निष्पादित करवाया जायेगा।
  • आवंटित फ्लैट् का विकासकर्ता द्वारा आवंटी के नाम आवंटित फ्लैट् का आवंटन पत्र तैयार कर उपलब्ध करवाया जावेगा।
  • आवंटनकर्ता द्वारा आवंटियों को लिखित में विक्रयपत्र निष्पादन की सूचना, देय स्टाम्पस की राशि, नियमन राशि इत्यादि का विवरण अवगत कराते हुए सुचना दी जाएगी
  • आवंटी को विक्रय पत्र पंजीयन का खर्च स्वयं वहन करना होगा। आवंटनकर्ता विक्रय पत्र जाएग पंजीयन की शर्तों से बाध्य रहेगा।
  • जीएसटी एवं अन्य कर(टैक्स) फ्लैट के विक्रय मूल्य से अलग देय होगा ।
S.No. अतिरिक्त शुल्क राशि
1. Club House Rs.150/- per sq ft
2. Stilt-covered Car Parking Rs.3,00,000/-
3. Basement 1 Car Parking Rs.2,50,000/-
4. Basement 2 Car Parking Rs.2,00,000/-
5. ⁠GST and Stamp Duty As per govt norms
निर्माण प्रगति अद्यतन – प्रोजेक्ट का Excavation शुरू हो चुका है

• क्लब हाउस सदस्यता अनिवार्य है।
•सेलेबल एरिया में बदलाव (प्लस/माइनस) होने की स्थिति में प्रति वर्ग फुट के हिसाब से लेनदेन किया जाएगा।

विशेष छूट:
•Studio पर ₹50,000 की विशेष छूट।
•3 BHK पर ₹1 लाख की विशेष छूट।


Construction Link Plan

CONSTRUCTION LINK PLAN: BLOCK – A

S.No. INSTALLMENT NAME Amount in % of Agreement
1. Booking Amount
(To be paid within 7 days of Allotment)
10%
2. On Beginning of Excavation 10%
3. On Completion of RAFT 10%
4. On Slab casting of Basement-2 10%
5. On Slab Casting of Ground Floor 10%
6. On Slab Casting of Second Floor 10%
7. On Slab Casting of Fifth Floor 10%
8. On Slab Casting of Eight Floor 10%
9. On Slab Casting of Thirteen Floor 10%
10. On completion of Tile work of said flat 5%
11. On offer of Possession 5%
Total 100%

CONSTRUCTION LINK PLAN: BLOCK – B & C

S.No. INSTALLMENT NAME Amount in % of Agreement
1. Booking Amount
(To be paid within 7 days of allotment)
10%
2. On Beginning of Excavation 10%
3. On Completion of RAFT 10%
4. On Slab casting of Basement-2 10%
5. On Slab Casting of Ground Floor 10%
6. On Slab Casting of Third Floor 10%
7. On Slab Casting of Eight Floor 10%
8. On Slab Casting of Thirteen Floor 10%
9. On Slab Casting of Eighteen Floor 10%
10. On completion of Tile work of said flat 5%
11. On offer of Possession 5%
Total 100%

  • आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, अतः आवंटन से पूर्व किसी भी आवेदन का निरस्तीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • आवंटन के पश्चात् शेष असफल रहे आवेदकों को उनकी जमा आवेदन राशि का रिफण्ड (बिना ब्याज) ऑनलाइन बैंकिंग या चेक के माध्यम से 10 कार्य दिवस में लौटाया जायेगा
  • आवंटन के आयोजन के पश्चात् आवेदन राशि लौटाने का निवेदन करने या निर्धारित समय में आवंटन स्वीकृत नहीं करने पर, प्रशासनिक व्यय की कटौती करके शेष आवेदन राशि बिना ब्याज के 45 दिवस में लौटाई जा सकेगी। (प्रशासनिक व्यय चयनित फ्लैट की कुल राशि का 1% होगा)
  • यदि आवेदक का आवेदन पत्र किसी कमी के कारण स्वीकार्य योग्य नहीं हाने पर आवेदक की जमा राशि रेखांकित चैक से रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा आवेदन पत्र में अंकित पते पर लौटा दी जायेगी। इस अवधि का विकासकर्ता/फर्म द्वारा कोई ब्याज देय नहीं होगा।
  • प्रस्तावित योजना किसी अपरिहार्य कारणों से मूर्तरूप नहीं ले पाती है तो ऐसी स्थिति में आवेदकों को उनकी आवेदन राशि 9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित लौटा दी जायेगी।

 

  • आवंटन के पश्चात् सफल रहे आवेदकों को फ़्लोर और फ़्लैट का आवंटन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा।
  • योजना में फ्लैट् की आवेदन निकालते समय कुल फ्लैट्स की संख्या का 10 प्रतिशत वरीयता के अनुसार प्रतीक्षा सूची में निकाली जावेगी। आवेदन में सफल आवेदक को आवंटित फ्लैट् की राशि समय पर जमा नही कराने अथवा आवेदन निरस्त कराने की दशा मे वरीयता के आधार पर आवंटित किये जा सकेगे।
  • आवेदन में सफल हुए आवेदकों को आवंटन के 7 दिवस मेँ10% बुकिंग अमाउंट से बकाया राशि जमा करवानी होगी और विकासकर्ता द्वारा दिए गए समय में विक्रय पत्र निष्पादित करने की प्रक्रिया में सहयोग करना होगा
  • विकासकर्ता द्वारा आवश्यक दस्तावेजों की जांच करने के उपरान्त पात्र आवेदको को मांगपत्र जारी किये जायेंगे।
  • पात्र आवेदन को निर्धारित राशि आवंटन मांगपत्र जारी होने की तिथि से निर्धारित समय में चैक / बैकड्राफ्ट/ NEFT/RTGS द्वारा विकासकर्ता के खाते NITAL INFRA PROJECTS LLP NITAL COLLECTION A/C में निम्नलिखित भुगतान अनुसूची के अनुसार जमा करानी होगी।
  • फ्लैट लेने वाले आवंटी पात्रता के आधार पर वित्तीय संस्थाओं से ऋण हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस बाबत् विकासकर्ता/फर्म द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र/ त्रिपक्षीय अनुबंध पत्र जारी किये जायेंगे।
  • आवंटी द्वारा ऋण की सुविधा प्राप्त नहीं करने की स्थिति में स्वयं से फ्लैट की संपूर्ण देय राशि विकासकर्ता/फर्म द्वारा जारी मांग पत्र में वर्णित तिथि से पूर्व जमा करवानी होगी।
  • बैंक की शर्तों के अनुसार अधिकतम 90% ऋण मिल सकता है।
  • योजना से संबंधित किसी भी प्रकार से विवाद का न्यायिक क्षेत्र जयपुर होगा।
  • आवंटी फ्लैट के संबंध में भारत सरकार/राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की पालना के लिए बाध्य होगा।
  • वेबसाइट पर दिये गये ऑनलाइन फार्म के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने मुख्यमंत्री जन आवास योजना का एक फार्म आयेगा।
  • इस फार्म में दी गई समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें एवं सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके द्वारा भरी गई जानकारी का विवरण आएगा, उसे चैक करके Pay Now पर क्लिक करें।
  • Pay Now पर करने के बाद आप अपना भुगतान Card, Bank, UPI, या Wallet किसी भी माध्यम से कर सकते है।
  • आप डी0डी0 एवं NEFT/RTGS के माध्यम से भुगतान कर नीचे दिए गए पते पर कूरियर करें। NITAL INFRA PROJECTS LLP , P. No. A-5, Fifth Floor, Shop No.40, Sunny Mart, Mansarovar, Jaipur, Rajasthan, India, 302020 एवं इसकी जानकारी info@cmjanawaas.com पर या 9785807000 पर देवे !

  • यदि आपका भुगतान हमारे पेमेंट गेटवे के माध्यम से सफलतापूर्वक पूरा नहीं हो पा रहा है, तो कृपया नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करके UPI भुगतान करें और हमारे अधिकारी से 9785807000 पर संपर्क करके अपने भुगतान की पुष्टि करें।

संदेश
आवेदन प्रारम्भ

हमारा एकमात्र लक्ष्य सुनहरा सुरक्षित
आपका भविष्य

श्रेष्ठ लोकेशन

अजमेर रोड का सबसे तेजी से विकसित होता क्षेत्र

राजस्थान सरकार द्वारा

रजिस्ट्रशन मे छूट, टैक्स मे छूट

आवंटन लौटरी

के द्वारा

परियोजना स्थल

Shopping Cart
loader